
फरह थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर लगाया जायेगा हाईटेक कैमरा
फरह थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर लगाया जायेगा हाईटेक कैमरा
मथुरा । पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, थाना प्रभारी आगरा मथुरा हाइवे रैपुरा जाट सीसीटीवी लगवाने को इंजीनियर को लोकेशन दिखाई, इस पहल को तीसरी आंख का नाम दिया गया है, आगरा मथुरा हाईवे पर अपराधी अपराध करके विभिन्न रास्तो से सुरक्षित निकल जाते है और पुलिस हाथ पैर मारकर चुप रह जाती है, रैपुराजाट से बलदेव, अछनेरा, ग्वालियर आदि शहर को रास्ता जाता है अब अपराधी लूट कर किधर निकल जाते है, इसका पता नही लगता है, अब पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने को जगह जगह हाईटेक कैमरा लगाएगी
सोमवार को थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बॉर्डर पर कैमरा लगवाने का स्थान देखा, फरह थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि यह कदम क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने की दिशा में उठाया जा है, उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से न केवल अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी सुरक्षा का अहसास होगा, बॉर्डर पर कैमरों की स्थापना से स्थानीय लोग ओर वाहन चालकों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।स्थानीय लोगो ने इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त किया है ।