
राया फाटक बचाने को रेल मंत्री से प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
राया फाटक बचाने को रेल मंत्री से प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
मथुरा। पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा राया के हृदय स्थल कहे जाने वाले मुख्य मार्केट कटरा बाजार रेलवे फाटक को बंद किये जाने के प्रकरण को लेकर संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली स्थित रेलवे के डीआईजी शशि कुमार सिंह व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व ओएसडी वेद प्रकाश से मुलाकात की। राया के कटरा बाजार फाटक के बंद होने से बाजार के व्यापारियों को होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए समपार संख्या 344 सी को बंद न करने की मांग की।
समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक जिस पर अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग का भरोसा जताते हुए फाटक को बंद न करने एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिस पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व पंचायत अध्यक्ष राकेश शर्मा, पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, नरेश भट्ट, भूपेश अग्रवाल ने सभी रेलवे अधिकारियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।