
कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में चोरी की कोशिश, तफ्तीश जारी
कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में चोरी की कोशिश, तफ्तीश जारी
-चौकी से चंद कदमों पर हुई चोरी की वारदात से पुलिस को मिली चुनौती
मथुरा । थाना सदर क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, चोर अंदर चोरी के उद्देष्य से अंदर घुसे थे, तिजोरी से छेडछाड की गई थी लेकिन कोई पैसा नहीं गया है, दस्तावेजों के साथ कोई छेडछाड हुई या नहीं यह पता लगाया जा रहा है, ऑफिस स्टाफ का कहना है हम सुबह ऑफिस आए तो देखा जंगला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था।
खबर लिखे जाने तक साफ नहीं हो पाया है कि चोर लेकर क्या गया हैं, शक जताया जा रहा है कि कुछ ज़रूरी दस्तावेज और कैश गायब हो सकता है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई गई और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि कोई पुख्ता सुराग मिल सके, सवाल उठ रहे हैं कि इतने संवेदनशील ऑफिस में, जो सरकारी दस्तावेज़ों और संपत्ति के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा होता है, वहां सुरक्षा के नाम पर क्या व्यवस्था है? इससे पहले भी इसी ऑफिस में लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है लेकिन अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार जांच शुरू होती है, मगर कुछ दिन बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है, यह ऑफिस बहुत अहम है, यहां हज़ारों लोग हर हफ्ते आते हैं लेकिन ना सीसीटीवी ठीक से लगे हैं और ना ही रात में सुरक्षा गार्ड ही तैनात हैं, यह लापरवाही नहीं तो और क्या है ? चौकी से चंद कदमों पर हुई यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस बार भी पुलिस की जांच सिर्फ फॉर्मेलिटी बनकर रह जाएगी या फिर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी ? वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हमारी टीम लगातार इस मामले पर नज़र बनाए हुए है, जैसे ही कोई नया अपडेट आता है, हम आपको जानकारी देंगे।