
मथुरा जिलाधिकारी की भी बन गई फेक आईडी, कार्यवाही शुरू
मथुरा जिलाधिकारी की भी बन गई फेक आईडी, कार्यवाही शुरू
-साइबर सेल को दी गई जानकारी, थाना सदर में डीएम ने दर्ज कराया गया मुकदमा
मथुरा। साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी मथुरा की फेक आईडी जनरेट कर लोगों से लेनदेन के लिए संपर्क किया, बडी संख्या में लोगों से संपर्क किया गया तो यह जानकारी जिलाधिकारी तक पहुंच गई, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस को शिकायत दी। थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इसके बाद साइबर सेल कोर पुलिस इस कृत्य को अंजाम देने वाले की तलाश में जुटी है।
डीएम के नाम से फेक आईडी लोगों से रुपये ऐंठने के लिए बनाई गयी जिलाधिकारी सीपी सिंह आईएएस के नाम पर किसी ने व्हाट्सएप के माध्यम से उनके परिचितों से लेनदेन की कोशिश की, जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने इसकी सूचना साइबर सेल को दी, आनन फानन में तत्काल ही फेक व्हाट्सएप आईडी बनाने वाले अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सोमवार को जिलाधिकारी का फोटो लगाते हुए मोबाइल नंबर पर नाम चंद्र प्रकाश सिंह लिखकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से सम्पर्क साधना शुरु कर दिया, जिलाधिकारी की इस फेक व्हाट्सएप आईडी से संबंधित व्यक्ति ने मीटिंग में अपनी (जिलाधिकारी) व्यस्तता दर्शाते हुए किसी आवश्यक कार्य के लिए लेनदेन की बात की है, लोगों के साथ इस फेक व्हाट्सएप आईडी से लेनदेन के संदेश की सूचना जल्द ही डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के पास पहुंच गई, तत्काल ही जिलाधिकारी ने इस घटनाक्रम की जानकारी साइवर सेल को दी। साथ ही इसकी रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज कराई गई है।