
गंगा दशहरा : घाटों पर दिखा जनसहयोग का अनूठा संगम
गंगा दशहरा : घाटों पर दिखा जनसहयोग का अनूठा संगम
-अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर नगर निगम के कर्मियों को दिया स्वच्छता का संदेश
मथुरा । विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा पर्व के दृष्टिगत मथुरा नगर के प्रसिद्ध बंगाली घाट से लेकर विश्राम घाट तक एक अनूठा व प्रेरणादायक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया, इस अभियान की अगुवाई जिलाधिकारी सीपी सिंह एवं नगर आयुक्त जग प्रवेश ने की। अधिकारियों ने खुद झाड़ू थामी, घाटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया, अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया।
डीएम, नगर आयुक्त को झाडू लगाते देख घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों व दुकानदारों में उत्साह की लहर दौड़ गई, और सभी ने मिलकर घाटों की सफाई में भागीदारी निभाई। नगर निगम की आईईसी टीम ने स्वच्छ घाट सुंदर घाट, ‘यमुना मैया को स्वच्छ रखें जैसे स्लोगन के साथ घाटों पर जनजागरूकता अभियान चलाया, सिंगल यूज़ व प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक, यमुना नदी में पूजा सामग्री व कचरा न डालने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया, जिलाधिकारी ने संदेश दिया कि पर्यावरण दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, एक जीवनशैली है। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण दिवस साल में सिर्फ एक दिन मनाने का नहीं, पूरे साल जीने का तरीका होना चाहिए।
उन्होंने प्रत्येक नागरिक से आग्रह किया कि वे अधिकाधिक वृक्ष लगाएं और उनसे मातृभाव से देखभाल करें, नगर आयुक्त ने नागरिकों से अपील की गई कि गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर घाटों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करें, कचरा निर्धारित स्थलों पर ही डालें और स्वच्छता को एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में निभाएं, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और दिव्य वातावरण प्राप्त हो। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई, जिसमें प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने, अधिक से अधिक रीसायकल उत्पादों को अपनाने तथा स्वच्छ, हरित और सतत भविष्य के निर्माण हेतु संकल्प दिलाया गया।
स्वच्छता श्रमदान अभियान के दौरान क्षेत्रीय पार्षद संतोष पाठक, बालकिशन चतुर्वेदी, रामकिशन पाठक, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग, सफाई निरीक्षक श्री राजकुमार लवानिया, नगर निगम की सहयोगी संस्था रिसिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड , नेचर ग्रीन , अर्नस्ट एंड यंग कंपनी नगर निगम के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।