
मथुरा में निकाली गई सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति यात्रा
मथुरा में निकाली गई सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति यात्रा
-गांवों में कचरे से 20 टन एकत्रित, निस्तारण के लिए भेजी प्लास्टिक
मथुरा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तहसील सदर परिसर में सांसद हेमा मालिनी, जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने वृक्षारोपण किया, जिलाधिकारी ने अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पौधों की सेवा अपने बच्चों के समान करनी चाहिए। पौधारोपण के साथ साथ पौधे की सुरक्षा एवं देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए।
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति की थीम पर आज जनपद मथुरा में प्लास्टिक मुक्त बृज की रज अभियान अंतर्गत माह मई 2025 में एकत्रित की गयी प्लास्टिक की विकास खण्ड मुख्यालय से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति यात्रा निकाली गयी। यात्रा तहसील मथुरा पर समाप्त हुई। एकत्रित कुल 20 टन प्लास्टिक को रवाना किया गया। जनपद मथुरा में सर्वाधिक प्लास्टिक एकत्रीकरण एवं स्वच्छता में उत्कृष्ट करने के लिए ग्राम पंचायत छटीकरा विकास खण्ड मथुरा के प्रधान नरेन्द्र एवं गोपाल, सचिव ग्राम पंचायत तथा विकासखंड मांट की ग्राम पंचायत मांट राजा के प्रधान शीला देवी, सचिव धीरेन्द्र, कु. गुजंन, पंचायत सहायक को प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया।
सीडीओ मनीष मीना ने बताया कि अभी 123 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमित अनुश्रवण कर अभियान को गति दी जायेगी। प्लास्टिक मुक्ति यात्रा में पवन कुमार, मनोज कुमार उपाध्याय एवं मनोज कुमार उपाध्याय, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के साथ-साथ सहायक विकास अधिकारी (पं.) विकास खण्ड मथुरा, मांट एवं छाता भी उपस्थित रहे। अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत हाथिया विकास खण्ड नंदगांव में श्री लक्ष्मीकान्त गौड, श्री मुन्डोना ग्राम विकास फाउंडेशन द्वारा भी ग्रामीणों एवं बच्चों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक मुक्ति अभियान का संदेश दिया।