
आनंद धाम आश्रम पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह
आनंद धाम आश्रम पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह
-जगद्गुरू रितेश्वर महाराज की शरण में पहुंचे वृंदावन, लिया आशीर्वाद
वृंदावन। बारह घाट स्थित आनंद धाम आश्रम पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने काफिले के साथ पहुंचे यहां उन्होंने रितेश्वर महाराज के साथ मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने पूजा अर्चना की। रितेश्वर महाराज ने बृजभूषण सिंह को आशीर्वाद प्रदान किया। रितेश्वर महाराज ने बताया कि आज के बच्चों में संस्कार मौजूद नहीं है अगर आज के दौर में बच्चों में संत और संस्कार मौजूद हो तो गुरु की कृपा सदैव उनके परिवार पर बनी रहती है जिस तरह आज बृजभूषण सिंह के परिवार पर संतों का आशीर्वाद बना हुआ है।
बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि यह वृंदावन धाम आना उनका कोई राजनीतिक दौरा नहीं है। वृंदावन में वह संतों की शरण में पहुंचे हैं क्योंकि पूर्व में आई हुई विपत्तियां का निदान सिर्फ संत के चरणों से ही प्राप्त होता है। पूर्व के मुकदमे के संदर्भ में भी उन्होंने कहा कि मुझ पर प्रभु की स्नेह धारा लगातार बह रही थी। संकट की घड़ी में उन्होनें अपने आप को संभाला है। कॉरिडोर के मुद्दे पर पूर्व सांसद ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। लेकिन अपने बातों ही बातों में उन्होंने 2 साल के बाद के कुश्ती के क्षेत्र में सरकार के सहयोग के साथ बच्चों को उसी क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है।