
घर की कच्ची छत गिरी, बाल बाल बचे परिजन
घर की कच्ची छत गिरी, बाल बाल बचे परिजन
प्रधानमंत्री आवास योजना की ओर निहार रहे हैं जरूरतमंद लोग
मथुरा। नौहझील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हसनपुर में एक ऐसा परिवार है। जो आज भी कच्ची छत के नीचे जीवन यापन कर रहा है।जो कोली समाज से है । बीती रात थोड़ी सी बूंदाबांदी में हीं कच्ची छत गिर गई नीचे सो रहे परिवार के लोग बाल बाल बचे अब परिवार त्रिपाल के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। लख्खो पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम हसनपुर के स्थाई निवासी है।
ग्राम हसनपुर में कोली समाज के 50 से अधिक घर हैं जिनमें लख्खो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है यह भूमिहीन लोग झाड़ी मजदूरी का कार्य करता है और कोई आय का साधन नहीं है लेकिन गरीब परिवार को एक बिटिया के पीले हाथ करने हैं।इस परिस्थिति में वह सरकार की तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना को निहार रहे हैं। गरीब परिवार ने मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर मकान गिरने की शिकायत दर्ज भी करा चुके हैं लेकिन गरीब परिवार से मिलने एवं जांच हेतु कोई भी सूचना एवं निरीक्षण के लिए नहीं आया है।पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान पति योगेंद्र फौजदार जी को भी अवगत करा दिया है। पर वहां भी कोई आश्वासन मिलने की संभावना नहीं है।