
बातचीत से तय करे कोरिडोर की राह, मनमानी नही की जाए-अजय राय
बातचीत से तय करे कोरिडोर की राह, मनमानी नही की जाए-अजय राय
गुरुवार को मथुरा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, बांकेबिहारी कॉरिडोर को लेकर जमकर बरसे
मथुरा। बिहारीजी कॉरिडोर विरोध के बीच वृंदावन पहुंचे कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकार को स्थानीय लोगों की सहमति से ही निर्माण करना चाहिए। यहाँ के लोगों की पीड़ा को भी समझना होगा, बनारस के पैटर्न पर जबरन निर्माण नहीं होना चाहिए, गुरुवार को वृंदावन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हो सकता है कि कोरिडोर आज समय की जरूरत हो लेकिन इसके लिए ब्रजवासियों से वार्ता करिए, गोस्वामी जनों से वार्ता करिए।
उन्होंने कहा कि अपने मन से अधिग्रहण मत कीजिए। ऐसा न हो कि बनारस और अयोध्या के पैटर्न में इस कोरिडोर में भी गुजरातियों को ठेका दे दिए जाए। बनारस में गुजराती ठेकेदारों ने मंदिरों को तोड़ा। सरस्वती मंदिर तोड़ दिया गया। मोहल्ले खत्म कर दिए गए। कुंज गलियाँ खत्म हो गई। ये शहर भी 500 साल पुरानी विरासत को संभाले हुए है। इस विरासत को खत्म नहीं करना है ।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर कोरिडोर यहाँ की जनता के हिसाब से तय होना चाहिए। जैसा बनारस में माल बना दिया गया, इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी बनारस में सात राउंड हारे, कहा कि कॉरिडोर बातचीत करके तय कीजिए, कोई रास्ता निकालिए, थोपिए मत, यहां के लोगों की भावनाओं को आहत मत कीजिए, कहा कि यही कारण था कि अयोध्या की जनता ने इन्हें नकार दिया, मनमानी हुई तो मथुरा में भी यही होगा, मथुरा की जनता भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोक देगी, इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, गोपी गोस्वामी आदि भी साथ थे ।