
सांसद निधि से बना टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, नही हुआ लोकार्पण
सांसद निधि से बना टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, नही हुआ लोकार्पण
-टॉयलेट कंपलेक्स का कूड़ा घर के रूप में हो रहा है उपयोग, जिम्मेदारन मौन
मथुरा। छाता तहसील परिसर में सांसद हेमा मालिनी की निधि से लाखों रुपये में निर्मित टॉयलेट कंपलेक्स कई वर्ष पूर्व बनकर तैयार होने के उपरांत कूड़े घर में तब्दील हो चुका है और लगभग क्षतिग्रस्त भी होने लगा है। इसके बाद अभी तक इसका लोकार्पण नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सांसद निधि सन 2018 -19 की सांसद निधि से निर्मित टॉयलेट कंपलेक्स जिसमें पुरुष महिला एवं दिव्यांग जनों के लिए टॉयलेट एवं शौचालय परिसर बनाया गया जो की बनकर तैयार भी हो चुका था लेकिन बीच में कोरोना काल आने के कारण इसका लोकार्पण नहीं हो सका और उस पर ताला लटका दिया गया। लेकिन अब कोरोना काल को बीत जाने के बाद भी आज तक इस टॉयलेट कंपलेक्स का तहसील परिसर में आने जाने वाले अधिवक्ता एवं बादकरी कर्मचारी जिनके लिए बनाया गया है।
यह कंपलेक्स जो लाखों रुपये की लागत से बनाया गया था। जिसमें तीन तीन टॉयलेट और पुरुष एवं महिला वर्ग और एक टॉयलेट दिव्यांगजन के लिए भी बनाया गया था लेकिन आज तक इसका लोकार्पण नहीं हुआ है जिसके चारों तरफ कूड़ा घर बना हुआ है और बिल्डिंग कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है अंदर से भी टॉयलेट सीट टूट चुकी है और परिसर पर अभी तक ताला लगा हुआ है न जाने क्यों किस कारण इस टॉयलेट कंपलेक्स का लोकार्पण नहीं हो चुका जबकि शिला पट्टिका सांसद हेमा मालिनी और उप जिला अधिकारी तत्कालीन नितिन गौड़ नाम भी लिखा हुआ है लेकिन लाखों रुपए बर्बाद होने के उपरांत आज तक यह है सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाया है एक तरफ सरकार के लाखों रुपए बर्बाद हो चुके है और दूसरी तरफ लोगों को जो सुविधा मिलती वह भी नहीं मिल पा रही है।