
अहमदाबाद में आईपीएल मैच में चोरी हुए 15 मोबाइल, मथुरा में बरामद
अहमदाबाद में आईपीएल मैच में चोरी हुए 15 मोबाइल, मथुरा में बरामद
-नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हुआ था आईपीएल मैच का आयोजन
मथुरा । अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये आईपीएल मैच के दौरान अलीगढ़ के तीन चोरों ने दर्शकों के 15 मोबाइल पार कर दिये थे, मोबाइल चोर इसके बाद मथुरा में आ गाये, आधुनिक तकनीक से लैस महंगे मोबाइलों की लोकेशन मथुरा में मिली जिससे चोर नासमझ थे, मथुरा पुलिस ने लोकेशन ट्रेस होने के बाद तीनों मोबाइल चोरों को मिडास इन होटल से 20 मीटर आगे चौकी क्षेत्र कृष्णा नगर थाना कोतवाली से गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस ने इनके कब्जे से 15 महंगे मोबाइल फोनों के साथ ही इनके पास से तमंचा, चाकू आदि भी बरामद किये हैं, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त अकरम उर्फ दाऊद पुत्र खुर्शीद निवासी नगला कीला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ, मुसरत उर्फ मुसर्रत पुत्र मुस्तर निवासी पटवारी का नगला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ तथा सारिक पुत्र गुलाम सुमानी निवासी पटवारी का नगला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ हैं, पुलिस द्वारा चोरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गयी है, अकरम उर्फ दाऊद शातिर किस्म का अपराधी है, अलीगढ में ही पूर्व में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देवपाल सिंह पुण्डीर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।