
कॉरिडोर : गोस्वामियों ने ठा0 बांकेबिहारी की इत्र सेवा कर की कामना
कॉरिडोर : गोस्वामियों ने ठा0 बांकेबिहारी की इत्र सेवा कर की कामना
-ठाकुर जी से की सरकार के कॉरिडोर के फैसले को वापस लेने की प्रार्थना
मथुरा । वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के गोस्वामियों ने शनिवार को ठाुकर जी की इत्रसेवा कर ठाुकर जी से कामना की कि सरकार कॉरिडोर के फैसले को वापस ले ले, शनिवार को एक बार फिर सेवायत गोस्वामियों का विरोध प्रदर्शन बांके बिहारी के गेट संख्या एक पर हुआ और कॉरिडोर व न्यास ट्रस्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, गोस्वामी समाज ने देहरी पर इत्र की सेवा कर बांके बिहारी से मंदिर और गोस्वामियों की रक्षा की विनती की गई ।
हिमांशु गोस्वामी ने कहा कि समाज कि परंपरा के अंतर्गत मंदिर का संचालन वर्षों से भक्तों और सेवायतों के सहयोग से होता आ रहा है, ऐसे में सरकारी हस्तक्षेप ना केवल अनुचित है बल्कि यह धार्मिक स्वतन्त्रता का हनन है, इत्र सेवा करके वह सरकार की बुद्धि को शुद्ध करने की कामना कर रहे है ताकि सरकार विकास के नाम पर विनाश नही करे, अवनीश अवस्थी के बारे में हिमांशु ने बताया कि सभी गोस्वामी समाज ने सलाहकार का स्वागत किया व उनसे विनती की कि अध्यादेश और कोरिडोर गोस्वामी समाज नहीं चाहता है । गोस्वामियों ने कहा कि यदि सरकार ने इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया तो यह विरोध ऐसे ही जारी रहेगा, श्रीनाथ गोस्वामी का कहना था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने को जिन मध्यस्तों की वजह से यह विचार किया है उस पर पुनः विचार करना बहुत ही आवश्यक है, मुख्यमंत्री को बृजवासियों और हिन्दुओं की आत्मा को समझने की कोशिश करनी पड़ेगी, इस अनूठे विरोध प्रदर्शन में रजत गोस्वामी, मधुमंगल शुक्ला, मोहित गोस्वामी, देव गोस्वामी, मयूर गोस्वामी, लालबिहारी गोस्वामी आदि शामिल थे ।