
ग्राम पंचायत बाटी के प्रधान का निर्वाचन बहाल
ग्राम पंचायत बाटी के प्रधान का निर्वाचन बहाल
मथुरा। पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट ग्राम पंचायत बाटी में प्रधान पद पर संजय धनगर निर्वाचित हुए थे जिसके विरुद्ध प्रेमचंद जाटव ने चुनाव याचिका योजित की थी, तत्कालीन उप जिलाधिकारी सदर ने 21 मार्च को प्रधान संजय धनगर का निर्वाचन निरस्त कर दिया था ।
उपजिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि यदि जिला स्तरीय सत्यापन समिति तथा मंडल आयुक्त द्वारा निरस्त जाति प्रमाण पत्र पुनर्जीवित अथवा स्थगन हो जाएं तो यह आदेश स्वत ही निरस्त हो जाएगा, उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने चार जून को दिए अपने आदेश में जिला स्तरीय जाति सत्यापन समिति व मंडलायुक्त द्वारा प्रधान संजय धनगर के जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने वाले आदेशों को स्थगित कर दिया है, प्रधान संजय धनगर का निर्वाचन उप जिलाधिकारी के 21 मार्च को दिए आदेश के अनुसार स्वत ही बहाल हो गया है, संजय धनगर ने जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी से संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने का आग्रह किया है ।