
पाली खेड़ा की मीरा विहार कॉलोनी में 57 लाख से बनेंगी सड़कें
पाली खेड़ा की मीरा विहार कॉलोनी में 57 लाख से बनेंगी सड़कें
मथुरा। नगर निगम की सीमा का विस्तार होने के बाद ग्राम पंचायतों के तहत होने वाले कार्य भी नहीं हो रहे थे और नगर निगम की ओर से मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है यह कहना है कि पाली खेडा की मीरा विहार कॉलोनी के लोगों का। नगर निगम के बाहरी क्षेत्रों में विकसित हुई कालोनियां का सुनियोजित विकास नहीं हुआ है जिसके चलते मीरा विहार कॉलोनी मूलभूत आवश्यकताओं से सम्बंधित तमाम समस्याओं से जूझ रहीं है।
बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या बेहद गंभीर हो जाती है। इसके अलावा सडक, नाली तक की सुविधाओं के लिए ये बस्तियां तरस रही हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर 33 पाली खेड़ा की कॉलोनी मीरा विहार में वर्षों से लगातार सड़कों की मांग उठ रही थी। जिसको लेकर मीरा विहार के स्थानीय को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह की निधि से करीब 1.5 करोड की लागत से पाली खेड़ा से ट्रांसपोर्ट नगर तक नाले का निर्माण होगा, क्षेत्रीय पार्षद अभिजीत कुमार के प्रयासों से वार्ड नंबर 33 की मीरा विहार कॉलोनी में सड़कों व नालियों के निर्माण के लिए करीब 57 लाख 22 हजार की राशि से 6 सड़कों का निर्माण होगा।
इसी क्रम में राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह ने मीरा विहार कालौनी के रोड एवं नालियों का शिलान्यास किया, राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 33 पाली खेड़ा में योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। जिस में डेढ़ करोड़ की लागत से पाली खेड़ा से ट्रांसपोर्ट नगर तक एक नाले का निर्माण भी किया जाएगा, मीरा विहार की 6 सड़कों के निर्माण के लिए 57 लाख 22 हजार की योजनाओं का शिलान्यास किया गया, कार्यक्रम में सांसद तेजवीर सिंह, पाली खेड़ा के पार्षद अभिजीत कुमार, पाली खेड़ा के पूर्व प्रधान सुजीत कुमार, भाजपा महामंत्री राजवीर चौधरी, मण्डल अध्यक्ष राजू सिंह, देवेन्द्र सिंह, डूडा विभाग से जेई उमेश कुमार, वीपी सिंह भास्कर, मीरा विहार के जनता जनार्दन इस मौके पर मौजूद रहे। श्यामवीर सिंह केके सारस्वत, संकेत चौधरी, सावित्री देवी, बने सिंह, गोविन्द ठाकुर, धर्मेन्द्र डेरी वाले सुरेश, राजकुमार, निहाल सिंह, रमाशंकर भक्त जी मुकेश अनिल, टम्पू चौधरी, बच्चू सिंह महाराज सिंह और मातृ शक्ति मौजुद रहे।