
कॉरिडोर : प्रशासन ने शुरू किया विरोध के बीच मकान दुकानों का सर्वे
कॉरिडोर : प्रशासन ने शुरू किया विरोध के बीच मकान दुकानों का सर्वे
-जनवरी 2023 में हुए सर्वे में प्रस्तावित कॉरिडोर के दायरे में आ रहे थे 285 भवन
मथुरा । वृंदावन में प्रस्तावित बांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण को लेकर प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है, बांके बिहारी मंदिर के आसपास के इलाकों में आने वाले मकानों एवं दुकानों की पैमाइश कर चिन्हित किया जा रहा है, वर्ष 2023 में किये सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अभी तक करीब 70 से 100 भवनों का ही सत्यापन हो चुका है, पूर्व में करीब 285 भवन और दुकानों को चिन्हित किया गया था लेकिन अब प्रशासन ने इन भवनों का फिर से सत्यापन गठित टीम के द्वारा शुरू कर दिया है।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर गलियारे को लेकर प्रशासन व सेवायतों के विरोध के बीच सर्वे के सत्यापन का कार्य निरंतर जारी है, जनवरी 2023 में हुए सर्वे में कॉरिडोर के दायरे में 285 भवन आ रहे थे, अब सुप्रीम कोर्ट से निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद कॉरिडोर से प्रभावित होने वाले लोगों ने प्रशासन से फिर से सर्वे कराने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने 2023 में हुए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर फिर से एक बार सत्यापन कराने की योजना बनाई है सत्यापन टीम के एक दर्जन सदस्य डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं। कॉरिडोर के परिक्षेत्र में जो दुकान एवं भवन आ रहे हैं उनके स्वामियों में हलचल की स्थिति बनी हुई है उनमें डर का माहौल साफ़ दिखाई दे रहा है अब तक 70 से 100 भवनों का सत्यापन हो चुका है। सत्यापन में भवनों की मौजूदा स्थिति, क्षेत्रफल, दिशाएं, मालिकाना हक, उसमें रहने वाले किरायेदार आदि की जानकारी टीम द्वारा ली जा रही है।