
कॉरिडोर का विरोध थामने को स्थानीय नेताओं ने भी बढाई सक्रियता
कॉरिडोर का विरोध थामने को स्थानीय नेताओं ने भी बढाई सक्रियता
-आपसी सहयोग से होंगे कॉरिडोर व न्यास के कार्य-लक्ष्मीनारायण चौधरी
मथुरा । ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर पर विरोध को थामने के लिए सरकार की ओर से प्रयास तेज कर दिये गये हैं, स्थानीय नेता अब इस मुद्दे पर आगे आ रहे है और विरोध की रफ्तार को थामने की कोशिश तेज हो गई है। दूसरी ओर धार्मिक और जातीय संगठनों का लगातार आंदोलन को समर्थन मिल रहा हैं, अभी तक प्रशासनिक अधिकारी ही गोस्वामी जनों से वार्ता कर रहे थे, मुख्यमंत्री के दूत भी गोस्वामियों से इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं और उनकी तमाम शंकाओं का समाधान करने का प्रयास कर चुके हैं ।
वृंदावन के गोस्वामी समर्थन जुटाने के लिए नंदगांव, बरसाना पहुंचे तो क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण गोस्वामी जनों से मुलाकात करने और उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए गोस्वामी जनों से मिलने पहुंचे हैं। मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने उनसे मुलाकात की, रविवार को मंदिर सेवायतों से मुलाकात कर सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया। यह बैठक विरोध प्रदर्शनों की बढ़ती श्रृंखला के बाद हुई है।
कैबिनेट मंत्री चौ0 लक्ष्मीनारायण ने कहा कि सेवायतों और सरकार का साझा लक्ष्य देश, दुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं में वृद्धि करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई विरोध नहीं है और मंदिर न्यास की व्यवस्था हो या गलियारे का मसला सभी मामलों में आपसी सहमति बनाकर ही काम पूरे किए जाएंगे। मंत्री ने दोहराया कि सरकार और सेवायतों का लक्ष्य एक ही है श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सेवायत गोपी गोस्वामी की पहल पर मंत्री ने वृंदावन पहुंचकर सेवायतों से कॉरिडोर मसले पर गहन मंत्रणा की है।