
गोवर्धन : हर हरकत पर पैनी नजर, 74 के खिलाफ एफआईआर
गोवर्धन : हर हरकत पर पैनी नजर, 74 के खिलाफ एफआईआर
-पुलिस कप्तान सहित आला अधिकारी गोवर्धन में रहे मौजूद
-हिरासत में लिए चार संदिग्ध, पुलिस द्वारा दी जा रही है दबिश
- सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर, लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील
मथुरा । गोवर्धन और आसपास के गावों में तनाव बना हुआ है, पुलिस और खुफिया यूनिट की हर हरकत पर पैनी नजर है, पुलिस बल तैनात है, आलाधिकारी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क है, पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर है। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की लोगों से अपील की गई है। सोशल मीडिया पर आ रहीं लोगों की प्रतिक्रियाओं पर भी पुलिस नजर बनाए हुंए हैं।
लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित प्रचारित न करें और नहीं अपनी ओर से किसी तरह की अफवाह फैलाएं। प्रार्थना पत्र के आधार पर साकिर उर्फ वीआईपी, समीर, सोहिल, अनवर वकील, इंतजार, अंसार, पिंटू, अनवर, स्टार, फाजल, शाहरुख पाप्मा, हन्नी कुरैशी, एपिक, धौली, बाबू, घोसी, सनी, रसीद, चांद, उस्नान, सोहेल समेत 24 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बकरीद पर गोवर्धन गिरिराज जी का माहौल उस समय कड़वाहट भरा हो गया जब थाना क्षेत्र के खाली प्लाट में गौवंश का अवशेष मिलने की बात सामने आई, हिंदूवादी संगठन और गौसेवक मौके पर जमा हो गए, धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की, एसएसपी, एसडीएम, तहसीलदार तथा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
गौसेवक धीरज कौशिक के प्रार्थना पत्र पर 24 दर्जन नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामला शांत किया गया। करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ अनिल कुमार सिंह व थाना प्रभारी रवि त्यागी ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख एसपी देहात, एसपी सिक्योरिटी, पीएसी, आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। परंतु आक्रोशित लोग तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस की ओर से मौके पर वीडियोग्राफी की गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बवाल में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही पुलिस उन लोगों तक पहुंचने का भी प्रयास कर रही है जो प्रत्यक्ष रूप से बवाल में शामिल नहीं थे लेकिन उन्होंने बवाल को भडकाने में भूमिका निभाई। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान में जुटी है। वहीं अवशेष को जांच के लिए भेजा गया है।
गौसेवा आयोग के रमाकांत उपाध्याय रविवार को गोवर्धन पहुंच गए। लोनिवि के गेस्ट हाउस ने उन्होंने एसपी ग्रामीण, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीष कुमार के साथ बैठक कर कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि आरोपितों को बख्शा नहीं जाए, सख्त कार्रवाई की जाए। गोसेवक श्रेयस गुजराती ने राधाकुंड परिक्रमा मार्ग के किनारे बने मजार को अवैध बताते हुए कार्यवाही की मांग की। एसडीएम ने तत्काल लेखपाल भेजकर जांच करने के आदेश दिए, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित एक प्लाट में अवशेष मिलने की सूचना थी। लोगों का कहना है कि यह गौवंश के अवशेष हैं। जांच की जा रही है। अवशेष को परीक्षण के लिए भेजा गया है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। शीघ्र ही दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।