
ब्राह्मण महासभा ने भी किया बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध
ब्राह्मण महासभा ने भी किया बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध
मथुरा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष आचार्य राजेश किशोर गोस्वामी ने कहा बांके बिहारी कॉरिडोर बनने से वृंदावन की साख खराब होगी कुंज गलियां खत्म हो जाएगी वृंदावन के स्वरूप से छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
जिलाध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत व महानगर उपाध्यक्ष आचार्य दीपक गोस्वामी ने कहा है कि 23 जून को वृंदावन में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध करने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिए जाएंगें, बृहद रूप में इसका विरोध किया जाएगा, उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ी तो अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा सड़कों पर उतरने से भी नहीं हिचकेगी ।