
"नारी तू नारायणी" अभियान के अंतर्गत महिलाओं को किया सम्मानित
"नारी तू नारायणी" अभियान के अंतर्गत महिलाओं को किया सम्मानित
-निश्चित ही नवचेतना लाएगा आदर्श संस्कारशाला का संस्कार अभियान-सुमन
-आदर्श संस्कारशाला 24 राज्यों में 100 से अधिक प्रशिक्षण कार्यशाला का करेगी आयोजन
मथुरा । आदर्श एवं संस्कारो को समर्पित अखिल भारतीय संस्था आदर्श युवा समिति की कार्य परियोजना आदर्श संस्कारशाला द्वारा संस्था की संस्थापिका एवं प्रेरणास्रोत स्व. बृजलता गोस्वामी की प्रथम पुण्यतिथि पर "कृतज्ञता-अनुष्ठान" कार्यक्रम का आयोजन गोविंद नगर स्थित सर्वेश्वरी सदन में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आर0 डी0 सुमन निदेशक, म0 प्र0 पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद, विशिष्ट अतिथि मुंबई से पधारी कवियित्री श्रीमती सुमंगला सुमन व विशिष्ट अतिथि गुरुचरण महतो लेखक एवं पर्वतारोही (झारखंड) ने अपने उद्गार व्यक्त किए ।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी आर0 डी0 सुमन ने कहा, आदर्श संस्कारशाला द्वारा किया जा रहा संस्कार अभियान निश्चित ही नवचेतना लाएगा, नारी शक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि हमारे परिवार की हर नारी को हम पूरा सम्मान देकर उनको उनकी खुद की एक नई स्वत्रंत पहचान बनाने में मदद करें, विशिष्ट अतिथि कवि गाफिल स्वामी ने कहा कि आदर्श संस्कारशाला का यह संस्कार महायज्ञ विश्व के लिए कल्याणकारी है, संस्कार हमारे समाज की नींव है और इसकी आधार शिला परिवार की मुखिया नारी ही रखती हैं, विशिष्ट अतिथि झारखंड से पधारे कवि, लेखक और पर्वतारोही गुरु चरण महतो ने कहा कि आज़ पूरे संसार में संस्कारों की आवश्यकता है, जीवन में प्रथम गुरु मां बच्चे को जीवन की हर सीख के साथ संस्कारो से सिंचित करती हैं, आदर्श संस्कारशाला इस आवश्यकता की पूर्ति कर रही है ।
कल्याण, मुंबई से पधारीं कवयित्री सुमंगला सुमन ने आदर्श संस्कारशाला के कार्य को वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण बताया, संस्कार से विहीन मनुष्य एक पशु के समान है, समाज की हर समस्या का समाधान सिर्फ संस्कार् से ही सम्भव है, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुजाता सिंह ने संस्कार संरक्षण व पुनर्जागरण अभियान को देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया, विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र शर्मा ने कहा, आज पूरे समाज का कर्तव्य है कि वह नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाए इसलिए सभी को आदर्श संस्कारशाला का सहयोग करना चाहिए ।
तत्पश्चात विशिष्ट प्रतिभा पूजन के तहत संस्था द्वारा विशिष्ट उपलब्धियों के लिए बालिकाओ और महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया, मातृशक्ति सम्मान के अंतर्गत समाज के अन्तिम ज़न परिवार की कर्मयोद्धा महिलाओं को सम्मानित किया गया, तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों ने संस्था के कार्यक्रम संयोजक डॉ0 दीपक गोस्वामी के साथ 'नारी तू नारायणी' अभियान के पोस्टर का अनावरण किया, "नारी तू नारायणी" अभियान के सम्बंध में बताते हुए संस्था की राष्ट्रीय सह संयोजिका श्रीमती सुमन गोस्वामी ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत के अंतिम जन परिवार की नारी को सादर समर्पित है, इसमें मनोवैज्ञानिक पद्वति से नारी के कोमल मन और आत्मविश्वास को जागृत कर उनके अंदर छुपी रचनात्मक प्रतिभा को सकारात्मक ऊर्जा से साथ समाज और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित करना है। इस श्रृंखला में संस्था देश के 24 राज्यों में 100 से अधिक प्रशिक्षण कार्यशाला भविष्य आयोजित करेगी ।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य नीरज शास्त्री ने किया व धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने किया, अतिथियों का स्वागत डॉ0 रविकांत गोस्वामी, जितेंद्र अग्रवाल, सपना अग्रवाल, डा0 सुमन गोस्वामी, ई0 आकाश राघव, पंकज शर्मा, जगदेव यादव, देवेंद्र गोस्वामी, उमेश गर्ग, ज्ञानेश वाष्णेय, हेमलता सरकार ने किया, इस दौरान मुख्य रूप से डा0 सुरेंद्र प्रसाद गोस्वामी, उमाशंकर शर्मा, महेंद्र दत्त आचार्य, मुकेश शर्मा, उदयवीर सिंह, चेतन गर्ग, मनोज अग्रवाल, पुष्पा देवी, बत्तन देवी, गुड्डू सैनी, ई0 नीरज शर्मा, जितेंद्र सिंह, रीता गोस्वामी, चंचल अग्रवाल, पूजा शर्मा, ब्रजलता सरकार, पूजा गुप्ता, मीनाक्षी सिंह, राधा शर्मा आदि उपस्थित रहे, कार्यकम में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही ।