
कॉरिडोर : राधा बल्लभ मंदिर में हुआ विरोध प्रदर्शन
कॉरिडोर : राधा बल्लभ मंदिर में हुआ विरोध प्रदर्शन
-बांके बिहारी के सेवायतों ने भी जताया न्यास व कॉरिडोर का विरोध
मथुरा । वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और मंदिर न्यास ट्रस्ट को लेकर प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध के सुर तेज़ होते जा रहे है। सोमवार को राधा बल्लभ मंदिर परिसर में राधा बल्लभ मंदिर के सेवायत और बांके बिहारी मंदिर के सेवायतों ने मिलकर सरकार के निर्णय का विरोध किया, सेवायत गोस्वामी ने कहा कि इस अध्यादेश से समाज पीड़ित है क्योंकि इस कॉरिडोर से बृज की समस्त परंपराओं का नाश हो जाएगा सेवा पद्धति के साथ साथ ब्रज की कुंज गलियों पर भी प्रभाव पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षा है कि बगैर कॉरिडोर के सरकार विकास नहीं कर सकती, आगे गोस्वामी ने कहा की विनाश कर किसी भवन का निर्माण किया जाए, यह न्यायोचित नहीं है। वृंदावन धाम में हर घर में मंदिर स्थापित है। अभी सरकार सिर्फ पांच एकड़ की बात कर रही है जब राधा वल्लभ मंदिर के भी जद में आने पर यह आंकड़ा बढ़कर सात एकड़ हो जाएगा। वृंदावन में सभी मंदिर यमुना किनारे बसे हुए है पहले आपदा स्थानीयों पर आएगी और अब मंदिर मठ पर आ रही है। इसके साथ ही सभी बृजवासियों कि मांग है कि जिस तरह तिरुपति में प्रतिदिन अट्ठासी हजार लोग दर्शन करते है उसी तरह बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की जाए। परन्तु प्रशासन लाखों की भीड़ मंदिर में प्रवेश कराती है और इनकी मानसिकता है कि मंदिर में कोई हादसा घटित हो और आरोप गोस्वामी समाज पड़े और इल्जाम समाज पर डाल दिया जाए।
ठाकुर जी सरकार को सद्बुद्धि दे कि मंदिर को विखंडित न करे।राधा बल्लभ मंदिर के सूरज गोस्वामी ने कहा कि सभी कॉरिडोर और अध्यादेश का विरोध कर रहे है, क्योंकि वृंदावन का प्राचीन स्वरूप वृंदावन की कुंज गलियों, लता पता से है। पांच एकड़ में आने वाली सभी कुंज गलियों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। आने वाले समय में अगली पीढ़ी को हम अपनी धरोहर के बारे क्या जानकारी दे पाएंगे। विरोध प्रदर्शन मे चंचल गोस्वामी, सूरज गोस्वामी, निमिष गोस्वामी, संजीव, पीयूष गोस्वामी, देव गोस्वामी, दीपक पाराशर, विवेक, श्याम सुन्दर, संजय, आशीष, आदि मौजूद थे ।