
बठैन गेट पर रोज लगती है कूड़े के ढेर में आग
बठैन गेट पर रोज लगती है कूड़े के ढेर में आग
मथुरा। कोसीकलां के बठैन गेट के पास स्थित कूड़े के ढेर में हर रोज आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आसपास के राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से नगर पालिका को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है। कूड़े के ढेर से उठने वाला धुआं और जहरीली गैस लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुकी है।
कार्तिक चौधरी, धनीराम वर्मा मास्टर, गिर्राज चौधरी, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र चौधरी, भगवान सिंह और पंकज शर्मा ने बताया कि इस कूड़े के ढेर के कारण उन्हें और उनके परिवार को सांस संबंधी, त्वचा रोग और आंखों में जलन जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा इस समस्या की अनदेखी की जा रही है, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। निवासियों ने मांग की है कि नगर पालिका तत्काल प्रभाव से कूड़े के उचित निस्तारण की व्यवस्था करे और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, जिससे इलाके के लोग राहत की सांस ले सकें।