
ठा0 बांकेबिहारी दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं ने कॉरिडोर का किया समर्थन
ठा0 बांकेबिहारी दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं ने कॉरिडोर का किया समर्थन
मथुरा । सोमवार को वृंदावन में अपने आराध्य बांके बिहारी के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार को बांके बिहारी कॉरिडोर अवश्य बनाना चाहिए। देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने कॉरिडोर के प्रस्ताव के लिए प्रदेश सरकार की सराहना भी की। भक्तों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा की वृंदावन में नगण्य व्यवस्थाएं हैं। यहां भी कोरिडोर बनाना चाहिए। काशी और अयोध्या में कोरिडोर निर्माण से वहां की व्यवस्थाएं बहुत बेहतर हुई जिससे दोनों स्थानों पर श्रद्धालुओं की संख्या अब काफी बढ़ गई है।
ब्रज दर्शन को आने वाले भक्त बिहारीजी कोरिडोर को लेकर बहुत आशान्वित हैं, सरकार की पहल को सभी जल्द क्रियान्वित देखना चाहते हैं, गाज़ियाबाद से दर्शन को आए अखिलेश कुमार का कहना है कि विकास सभी तीर्थ स्थलों पर हो रहा है तो वृंदावन इससे वंचित क्यों हैं, लेकिन यहां की पौराणिकता भी कायम रहनी चाहिए। अभी हम काशी गए थे, बहुत अच्छा लगा। पहले वहां बहुत परेशानी होती थी। वृंदावन में भी कॉरिडोर बनना चाहिए।
अलवर राजस्थान से बिहारीजी के दर्शन को आई निर्मला देवी ने कहा कि विकास होगा तो थोड़ा बहुत क्षति होगी, लेकिन ये वर्तमान की समस्याओं का समाधान के लिए भी जरूरी है, कोशिश की जाए कि वृंदावन की प्राचीनता बनी रहे, ग्वालियर से आए राम मिलन सिंह तोमर ने कहा कि कोरिडोर बनना चाहिए। सड़के चौड़ी होनी चाहिए, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाए बढ़नी चाहिए, लोगों को बहुत परेशानी यहां होती है। छोटी गलियां हैँ, सुविधाओं का अभाव है। कॉरिडोर बनेगा तो भक्त भी बिहारी जी के दर्शन आनंद पूर्वक कर सकेंगे। गाजियाबाद से आये स्नेहा ने कहा कि समय के साथ सभी को बदलना होगा। आज कॉरिडोर की जरूरत है ।