
फर्जी लाइसेंस से चल रहा था मेडिकल, ढाई लाख की दवा सीज
फर्जी लाइसेंस से चल रहा था मेडिकल, ढाई लाख की दवा सीज
-जांच के दौरान मेडिकल संचालक ने दिखाया किसी और का लाइसेंस, हेराफेरी पर कार्यवाही
मथुरा । मेसर्स बलदेव मेडिकोज के नाम से बलदेव हॉस्पिटल नौहझील गौमत मैन रोड पर बाजना कस्बा में संचालित हो रहा था, यहां छापामार कार्रवाई की गई जिस पर करीब 2.55 लाख रुपये की दवाइयां जब्त की गई हैं जिन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा, औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने इस मेडिकल स्टोर की जांच की है ।
जांच के समय बाजना के मेडिकल स्टोर पर गुलवीर सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह उपस्थित थे। जिससे मेडिकल स्टोर संचालन एवं भण्डार के लिए आवश्यक लाइसेंस मांगे जाने पर गुलवीर सिंह द्वारा किसी अन्य प्रतिष्ठान का गलत लाइसेंस प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रतिष्ठान का पता के साथ कूटरचित कर स्थान परिवर्तन किया गया था, ऑनलाइन पोर्टल पर परीक्षण करने पर गुलवीर सिंह द्वारा प्रस्तुत लाइसेंस गलत पाया गया, कूटरचित लाइसेंस की प्रति के अतिरिक्त फर्म संचालक द्वारा अन्य कोई लाइसेन्स प्रस्तुत नहीं किया गया।
कार्यवाही शुरुआत होते ही मौका लगते ही पुलिस बल के सामने फर्म संचालक गुलवीर सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह के मौके से फरार हो गया जिसके बाद मौजूद स्टाफ के सामने दुकान में भंडारित दवाओं को नियमानुसार फॉर्म 16 पर अंकित करते हुए सीज किया गया, कार्यवाही के दौरान ही औषधि निरीक्षक आगरा कपिल शर्मा कार्यवाही में सहयोग के लिए उपस्थित हुए। बिना वैध लाइसेंस के संचालित इस मेडिकल स्टोर से लगभग 2.55 लाख रुपये मूल्य की एलोपैथिक औषधियां सीज की गई, बरामदगी के आधार पर थाना नौहझील पर धारा 22(1) (सी), 18(सी)/27, 18(एं) 28 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 व बीएऩएस 2023 की धारा 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2) पंजीकृत किया गया, अभियुक्त फरार है जिनकी गिऱफ्तारी के सार्थक प्रय़ास किये जा रहे है।
निरीक्षण के समय कार्यवाही शुरुआत होते ही मौका लगने पर पुलिस बल के सामने फर्म संचालक गुलवीर सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह के मौके से फरार हो गया। पुलिस की मौजूदगी में स्टोर संचालक का इस तरह से मौके से भाग निकला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। इस दौरान प्रेम पाठक औषधि निरीक्षक कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग कलेक्ट्रेट, कपिल शर्मा औषधि निरीक्षक कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग कलेक्ट्रेट, थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना नौहझील, एसआई यशपाल सिंह थाना नौहझील मौजूद थे, ड्रग इंस्पेक्टर प्रेम पाठक ने बताया कि कार्यवाही के दौरान मेडिकल पर मिली दवाओं को सीज किया गया है, विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।