वृंदावन : वीक एण्ड पर हांफता धर्म नगरी में "ट्रैफिक प्लान
वृंदावन : वीक एण्ड पर हांफता नजर आता है "ट्रैफिक प्लान’
जाम के झाम से स्थानीय लोग घरों में बंद रहने को रहते हैं विवश
वृन्दावन (मथुरा) । आस्था की नगरी में लागू ट्रैफिक प्लान वीक एण्ड पर हांफता हुआ नजर आता है, प्रशासन यहां जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए आये दिन नए प्रयोग कर रहा है, बावजूद इसके वृंदावन में ट्रैफिक संचालन वीक एण्ड पर पटरी से उतर जाता है और जाम का झाम लग जाता है, वहीं स्थानीय लोग भी प्रतिदिन के लगने वाले जाम से प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं ।
शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के चलते सरकारी अवकाश था और शुक्रवार की सुबह से ही कान्हा की नगरी जाम के झाम में फंसी नजर आई, यहां जगह-जगह ई रिक्शा और बाहर से आने वाली चार पहिया गाड़ी कतारवद्ध नजर आई, वैसे तो वृंदावन नगरी में बाहर से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध है, उसके बावजूद भी बाहर से आने वाले वाहन वृंदावन की गलियों में हर जगह देखने को मिल सकते हैं, यह जाम की स्थिति पहले तो सिर्फ वीकेंड के समय ही देखने को मिलती थी लेकिन अब प्रतिदिन यह स्थिति देखने को मिल रही है ।
वही ब्रजवासियों की मानी जाये तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन को होलीडे पॉइंट बना लिया है, स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु वृंदावन में भक्ति भावना के इरादे से नहीं आ रहे है, इस संबंध में बात करते हुए समाजसेवी नवीन चौधरी ने बताया कि वृंदावन की गलियों में जाम आए दिन देखने को मिलता ही रहती है, वृंदावन में जाम की स्थिति बहुत ही बेकार हो चुकी है, हर चौराहे और तिराहे पर ई रिक्शा चालक और बाहर से आने वाले वाहन कतार बंद नजर आते हैं ।