
मथुरा विभाग के सभी संगठन प्रमुखों की समन्वय बैठक सम्पन्न
मथुरा विभाग के सभी संगठन प्रमुखों की समन्वय बैठक सम्पन्न
-परखम में चल रहे कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम का 17 को होगा समापन
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 28 मई से परखम फरह में चल रहे कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम का समापन समारोह 17 जून को होगा 18 जून को शिक्षार्थियों का दीक्षांत होने के बाद शिक्षार्थी अपने घरों को प्रस्थान करेंगे, समापन समारोह 17 जून को शाम साढ़े पांच बजे से दीनदयाल गो विज्ञान अमुसन्धान केंद्र फरह परखम पर रहेगा जिसे अखिल भारतीय विमर्श संयोजक मुकुल कानिटकर सम्बोधित करेंगे तथा प्रो0 निर्मल चन्द्र प्रजापति कुलपति के एम विश्व विद्यालय मथुरा अध्यक्ष रहेंगे ।
समापन समारोह के संयोजक विभाग प्रचार प्रमुख डॉ कमल कौशिक तथा विभाग कार्यवाह छैल बिहारी ने मथुरा जिले के संघ के विविध क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के प्रमुखों से बैठक कर संख्या बढ़ाने पर चर्चा की जिसमें भारतीय जनता पार्टी, विद्याभारती, संस्क्रत भारती, संस्कार भारती, सेवा विभाग,राष्ट्र सेविका समिति, अधिवक्ता परिषद सहित अन्य संगठनों के प्रमुख शामिल हुये, इस प्रकार के कार्यकर्माे से कार्यकर्ता के अंदर संगठन के बृहद रूप की कल्पना साकार होती है। जब कार्यकर्ता इतनी बड़ी संख्या में अनुशासित लोगों को एक साथ देखता है तो उसे संगठन के अनुसाशन का महत्व समझ आता है। एक नई प्रेरणा मिलती।है।
सह विभाग कार्यवाह डॉ0 संजय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने वाहनों पर केसरिया ध्वज लगाकर जाएंगे तथा समय से पहुंचने का ध्यान रखेंगे, विभाग कार्यवाह छैल बिहारी ने कहा कि समापन समारोह में स्वयंसेवको के साथ साथ सामान्य जन, मातृशक्ति एवम विद्यार्थियों के रहने की योजना बनाई जा रही है।सभी सभी अपने अपने संगठनों से अधिक से अधिक कार्यकर्ता ले जाने के लिये सूची बनाकर नाम लिखें। समन्वय बैठक में विधा भारती के प्रान्त संगठन मंत्री हरिशंकर, निर्भय पांडेय, हरवीर, धर्मेंद्र अग्रवाल, संजय शर्मा, अनिल सिंह, राजू चौधरी, अजय सर्राफ़, विजय बंटा, श्री ओम, यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।