
अब अपराधियों को सीमा पार करना नहीं होगा आसान
अब अपराधियों को सीमा पार करना नहीं होगा आसान
-हाईवे से पगडंडी तक रहेगी पुलिस प्रशासन की तीसरी नजर
मथुरा । हरियाणा, राजस्थान की सीमा से सटे मथुरा जनपद में अपराध कर दूसरे राज्य या पड़ोसी जनपद में निकल जाना अपराधियों के लिए अब आसान नहीं रहेगा, दिन हो या रात 24 घंटे हाईवे से कच्ची पगडंडी तक तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे, कंट्रोल रूम में बैठक कर पुलिस के तकनीकी एक्पर्ट हर हरकत पर नजर रखेंगे। इतना ही नहीं गांव से शहर तक हर प्रमुख तिराहे चौराहे पर भी हाई जूम कैमरे लगाये जा रह हैं।
अब अगर आप राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई क्राइम करके, कोई दुर्घटना करके या फिर तेज गति से वाहन चलाकर निकल जाते हैं तो यह मत समझिए कि आप बच गए हैं, क्योंकि आगरा मथुरा हाईवे रैपुरा जाट बॉर्डर चार जगहों पर सीसीटीवी के हाई जूम कैमरे लगाए गए हैं जिससे अब आसानी से किसी भी मामले की तह तक पहुंचने और उसे ट्रैस करने में आसानी होगी। थाना प्रभारी फरह संजय पांडेय द्वारा हाईवे पर लगभग सभी जगह कैमरा लगाने का प्लान है लेकिन बुधवार को आगरा मथुरा बॉर्डर ओर रैपुरा जाट अंडर पास पुलिस चौकी ओर फरह के मुख्य चौराहे पर इन्हें लगाया गया है। पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से यह कैमरे लैस होंगे।
जानकारी के अनुसार किसी चौक या चौराहे पर दूसरे आम कैमरों की बजाए वहां पर 360 डिग्री घूमने वाला बड़ा कैमरा लगाया जा रहा है जो कि पूरे चौराहे को कवर करेगा, हाइवे पर लगने वाले सभी कैमरों का कंट्रोल थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी के मोबाइल में रहेगा और पुलिस अधिकारी पूरी निगरानी करेंगे, कहीं भी कोई घटना होने पर तुंरत कैमरे पर उस गाड़ी को ट्रेस किया जाएगा, सभी कैमरों को रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से कनैक्ट किया गया है, थाना फरह क्षेत्र पांच थाना क्षेत्रों आगरा, भरतपुर बॉर्डर से लगता है और कई ऐसे संदिग्ध रूट है जहां से अपराधी अपराध करके आगरा या ग्वालियर बाईपास से निकल जाते है, अब किसी मामले का पता चलने के बाद उसकी पुष्टि के लिए यह कैमरे कारगार साबित होंगे और उस वाहन को ट्रैस भी किया जा सकता है।