
तपती धूप में अनसुनी से आहत किसान पहुंचे तहसील
तपती धूप में अनसुनी से आहत किसान पहुंचे तहसील
-महावन तहसील पर धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा गया ज्ञापन
मथुरा । हर काम के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। रिश्वत नहीं देने पर काम नहीं हो रहे। अधिकारी से कर्मचारी तक मनमानी कर रहे हैं। रजवाहों में पानी नहीं, किसानों के नलकूपों को मिलने वाली बिजली सप्लाई का किसानो को लाभ नहीं मिल पा रहा है, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लूट मचा रखी है, कहीं कोई सुनवाई नहीं है, लोग परेशान हैं, भाकियू अराजनैतिक ने करीब पांच घंटे तक तपती दोपहरी में सैकड़ों किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया इसके बाद ज्ञापन दिया और वापस लौट गए लेकिन चेतावनी दे गये कि शोषण नहीं रुका तो हम फिर आएंगे।
महावन तहसील अध्यक्ष धर्मवीर छौंकर ने कहा कि 13 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी महावन व तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है, बताया कि रात में सिंचाई के लिए बिजली दी जाए, 45 डिग्री तापमान में किसान कैसे सिंचाई करेगा। रजवाहों में पानी नहीं है, वारसान दाखिल खारिज कई महीनो से अट़की पड़ी हैं, यमुना एक्सप्रेसवे का बकाया 64.7 मुआवजा भी अभिलंब दिया जाएं। दघैंटा के किसानों को तहसील स्तर से भी अभी किसानों को खतौनी नहीं मिल रही है, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र में मोटा पैसा लिया जाता है और किसानों को कई बार चक्कर लगाना पड़ता है। मुकेश सिंह रावत, अवधेश रावत, उदयवीर सरपंच, लाल सिंह तोमर, सतवीर तोमर, चंद्रभान प्रधान, छोटू चौधरी,योगेश तोमर, डॉ संदीप, योगेंद्र, सोवरन सिंह, गोविंद भरंगर, देवेंद्र, रघुवंशी, मोनू पंडित, सोनवीर परिहार, अंगद परिहार, प्रमोद आदि लोग मौजूद थे।