
45 डिग्री तापमान, रात में भी चलती है लू और रहती बिजली गुल
45 डिग्री तापमान, रात में भी चलती है लू और रहती बिजली गुल
-अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने बिजलीघर पर किया हंगामा
मथुरा। 45 डिग्री तापमान, रात में भी चलती लू और बिजली गुल। घरों से निकल कर सड़क पर आये विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन लगाने लगे। अधिकारियों के फोन नहीं उठे तो लोग बिजली घर जा पहुंचे, लोंगों का आखिर धैर्य जबाव दे गया, सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पागल बाबा बिजली घर को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।
पार्षद वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में बिजली कटौती से त्रस्त सैकड़ों स्थानीय लोग सुबह 10 बजे पागलबाबा बिजलीघर पहुंचे। यहां उन्होंने वृन्दावन की बिगड़ी हुई विद्युत व्यवस्था पर आक्रोश जाहिर किया अधिकारियों के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। पार्षद ने बताया कि पूरा वृन्दावन विद्युत कटौती से त्राहि त्राहि कर रहा है। पूरे दिन में कई कई बार लाइट जा रही है, पिछले एक सप्ताह से पूरी रात लाइट नहीं आ रही है, दिन में कई बार ट्रिपिंग हो रही है। जिस कारण वोल्टेज कम ज्यादा होने से घरों के उपकरण फुंक रहे हैं। बिजलीघर पर फ़ोन नहीं उठते उन्हें बिजली आने की जानकारी नहीं मिल पा रही है। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से त्रस्त हैं, लोग परेशान हैं रात रात भर जाग रहे हैं ।
उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि वृन्दावन के स्थानीय लोगों को मिलने वाली बिजली बड़े बड़े गेस्ट हाउस और होटलों को दी जा रही है। जिस कारण विद्युत संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और तीर्थयात्री बिगड़ी हुयी विद्युत व्यवस्था को लेकर सरकार को कोस रहे हैं। अधिकारियों की कार्यप्रणाली के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है, विभाग की शिथिलता के कारण पागलबाबा बिजलीघर के अंतर्गत बन रहा नया बिजलीघर अभी तक़ चालू नहीं हो पाया है। पागलबाबा बिजलीघर पहुंचे एसडीओ संदीप वार्ष्णेय को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
एसडीओ संदीप वार्ष्णेय ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही बिजलीघर पर लोगों के फ़ोन उठाने के लिए एक अतिरिक्त व्यक्ति की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अतिशीघ्र पागलबाबा नये बिजलीघर को शुरू किया जा रहा है, इस बिजलीघर के चालू होने के बाद जनता को विद्युत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा, इस दौरान पार्षद सुमित गौतम, पार्षद घनश्याम चौधरी, पार्षद शशांक शर्मा, सुधीर शुक्ला, राजेशकृष्ण गोस्वामी, मृदुलकांत शास्त्री, अमित गौतम, विवेक महाजन, बच्चू सिंह, सुंदर सिंह, अखिलेश अग्रवाल, मुकुंद मोहन शर्मा, पवन ठाकुर, रविन्द्र यादव, दीपक गोयल, आरजू अग्रवाल, रासबिहारी अग्रवाल, उदय अवस्थी, गोपालशरण शर्मा, रवि शर्मा, प्रियांशरण वशिष्ठ, मोहनश्याम पचौरी, कुशल अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।