
दिल्ली से शव लेकर सीधे थाने पहुंचे ग्रामीण, जमकर हुआ हंगामा
दिल्ली से शव लेकर सीधे थाने पहुंचे ग्रामीण, जमकर हुआ हंगामा
-मारपीट में घायल टेंपो चालक की दिल्ली उपचार के दौरान हुई मौत
-ग्रामीणों ने थाना पर किया हंगामा, पहुंचा कई थानों का फोर्स, एक गिरफ्तार
मथुरा । थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत बलदेव मार्ग पर एक टेम्पो चालक से तीन नामजदों ने किसी बात को लेकर मारपीट कर दी। चार दिन बाद टेम्पो चालक की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गयी, गुस्साए परिजनों व ग्रामीण मृतक के शव को थाना राया ले आये ओर थाना पर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर कई थानों का फोर्स राया पहुच गया। गांव बना निवासी भूपेंद्र पुत्र जयपाल ग्राम बना राया में टेम्पो चलाता है।
परिजनों ने बताया आठ जून को दोपहर किसी बात को लेकर पवन चौधरी की भूपेंद्र से कहासुनी हो गयी। इस दौरान पवन ने कारखाने से अन्य लोगो को बुला लिया और लोहे की सरिया से भूपेंद्र को घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने विकास, पवन व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ थाना राया में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया, हंगामे की सूचना पर एसपी देहात सुरेशचंद्र रावत क्षेत्राधिकारी महावन संजीव कुमार राय थाना मांट व अन्य थानों का फोर्स राया पहुच गया, पुलिस ने एक आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी महावन संजीव कुमार राय को सौपी गयी है। आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी किसी को बख्सा नही जायेगा।
युवक की मौत से परिजनों में आक्रोश था, उनका कहना था कि पुलिस ने तीन दिन तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया अगर समय रहते। आरोपियों को गिरफ्तार किया होता तो ये हंगामा नही होता जिसको लेकर ग्रामीण परिजन थाना परिसर पर एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त करने लगे वही कुछ महिलाओं ने मथुरा अलीगढ़ मार्ग को जाम करने की कोशिश की जिसे पुलिस व स्थानीय लोगो ने समझा कर शांत करा शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव भेजा गया जहाँ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही, युवक की मौत के बाद दो घंटे चले हंगामे के बाद स्थानीय लोगों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण व परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए तब जाकर पुलिस अभिरक्षा में युवक का अंतिम संस्कार किया गया।