
छात्र छात्राओं का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त-हरीश पचौरी
छात्र छात्राओं का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त-हरीश पचौरी
मथुरा । महानगर कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष एनएसयूआई हरीश पचौरी के नेतृत्व में छात्रों की समस्याओं को लेकर बैठक की गई जिसमें महानगर के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों की समस्याओं को संगठन के पदाधिकारियों ने सुना, हरीश पचौरी ने बताया कि एक संस्थान ने बीएससी नर्सिंग में इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता के बिना ही झूठ बोलकर एडमिशन दिया गया जिसपर एनएसयूआई ने छात्राओं को अश्वासन दिया कि शीघ्र आगामी दिनों में आंदोलन किया जाएगा। छात्रों की समस्या का समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने बताया कि पहले भी शहर के महाविद्यालय में छात्रों को समस्याएं थी जिसका समाधान एनएसयूआई द्वारा कराया गया था। आंदोलन तब भी कई दिन चला था अब फिर से ऐसा ही प्रतीक होता है की छात्रों के हक में पुनः जंग लड़नी होगी। महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष यतेंद्र मुक्कदम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ हैं और आंदोलन में जोरदारी से छात्रों की लड़ाई लड़ेगे। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश बघेल ने कहा कि इस प्रदर्शन में एनएसयूआई के साथ पूरी यूथ कांग्रेस खड़ी हुई है। इस मौके पर सचिन, विष्णु, कुलदीप, तनुज, सना, दिव्या, चंचल, खुशी, हर्ष, कृष्णा, धीरज, राजकुमार, देवेंद्र, राहुल, विकास, सुमित, मनीष, आकाश, यशपाल, राहुल, बलराम, अंकित, सोमनाथ, गणेश, रिया, अंबुज, रितेश, मीनू, मोनू, सोनू, रमेश, शिव, रजत, वीरेंद्र, अनिल, जीतू, चंदन, गजेंद, रोहित, आकाश, कन्हैया आदि छात्र मौजूद रहे।