
रक्तदाता फाउंडेशन ने आयोजित किया 91 वाँ रक्तदान शिविर
रक्तदाता फाउंडेशन ने आयोजित किया 91 वाँ रक्तदान शिविर
-अहमदाबाद दुर्घटना में मृत लोगों को अर्पित की गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
मथुरा । रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा विगत दिनों अहमदाबाद में हुई बड़ी दुर्घटना में 280 के लगभग मृत आत्माओं की शांति के लिए रक्तदान शिविर का शुभारंभ दो मिनट का मौन रख कर और चिंताहरण चतुर्वेदी एवं प्रदीप गोस्वामी ने बांकेबिहारी जी के तस्वीर पर दीप जलाकर किया, जानकारी देते हुए रक्तदाता फाउंडेशन के राहुल लवानिया ने बताया की रक्तदान शिविरों से प्राप्त ब्लड से जरूरतमंदों की मदद की जाती हैं, जिन्हें हर महीने रक्त की जरूरत पड़ती हैं, मथुरा कॉर्डिनेटर यतेंद्र फौजदार ने बताया संस्था का यह 91 वाँ शिविर हैं और आज ही वृंदावन में शिविर लगाया गया हैं ।
मथुरा के शिविर में कुल 41 यूनिट रक्त एकत्र हुआ हैं, संस्था द्वारा अभी तक मथुरा एव अन्य जनपदों में 180 से ज़्यादा शिविर लगाये जा चुके हैं, आशीष गोयल एवँ सौरभ अरोड़ा ने आगुंतकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, सद्भावना ब्लड बैंक के निदेशक संजीव सारस्वत ने बताया की रक्तदाता फाउंडेशन हमारे साथ सभी ब्लड बैंको से सामंजस्य कर विगत 9 वर्षों से रक्त के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही हैं और शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, शिविर में विशेष योगदान राधे कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल एंड मैनेजमेंट द्वारा दिया गया, रक्तदान करने वालो में हितेश गौतम, मनप्रीत सिंह, सागर अग्रवाल, गौरव शर्मा, सुशील शर्मा, दीपक चौधरी, गगन सिंह, अभिषेक कुंतल, राजकुमार कुंतल, मनोज कुमार, कुलदीप चौधरी, दिलीप मिश्रा, कुनाल चौधरी, नीलम चौधरी शामिल रहे, शिविर में मुख्य रूप से जितेंद्र चौधरी, निखिल गर्ग बजाज, रंजय दीक्षित, अंशुल लवानिया आदि उपस्थित रहे, वहीं ब्लड बैंक से तरुण कुमार, यतेंद्र, सुशील पाल, सौरभ चौधरी, रिंकू राघव, शिवम सारस्वत आदि उपस्थित रहे ।