
मुख्यमंत्री ने लिया भयावह घटना का संज्ञान, जताया शोक
मुख्यमंत्री ने लिया भयावह घटना का संज्ञान, जताया शोक
माया टीला में मकान गिरने से तीन लोगों की मौत से जिला प्रशासन में हड़कम्प
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में टीला धंसने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने घटना में दो बच्चियों सहित तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम एसएसपी, नगर निगम आदि टीमें मौके पर पहुंच गई, जिला अस्पताल पहुंचे विधायक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस घटना के संदर्भ में मुख्यमंत्री को अवगत कराया है, इस मामले में लिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 नीरज अग्रवाल का कहना था कि किसी भी स्थिति में चिकित्सा सेवा देने के लिए जिला अस्पताल में पूरे इंतजाम है, मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद प्रशासन में भी हडकंप की स्थिति है। यह स्पष्ट तौर पर प्रथम दृष्टया लापरवाही का मामला है। कार्यवाही हुई तो कई अधिकारी कार्यवाही की जद में आ सकते हैं।