
सुनील चेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 25 हजार का इनाम घोषित
माया टीला हादसा : आरोपियों के खिलाफ शुरू हुई कार्यवाही
-सुनील चेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 25 हजार का इनाम किया घोषित
मथुरा । महानगर में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माया टीला प्रकरण मामले के जिला प्रशासन ने कार्यवाही तेज कर दी है, आरोपी सुनील चेन की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी श्लोक कुमार ने कई टीमों का गठन किया है, इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है ।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी, भूमाफिया द्वारा मिट्टी खोदवाने की नगर निगम से अनुमति ली गई या नहीं, किसकी अनुमति से निर्माण कराया जा रहा था, इन सबकी जांच की जाएगी, प्रभावित परिवारों को धर्मशाला में शेल्टर दी गई है, उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है, सभी संभव मदद की जा रही है, सभी पहलुओं की जांच को एडीएम फाइनेंस को मजिस्ट्रियल जांच के लिए नामित किया है, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सुनील कुमार चेन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई टीम बनाई गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं, इसके विरुद्ध गोविंद नगर थाना में पीड़ित परिवारों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं।
रविवार को माया टीला के अचानक आधा दर्जन से अधिक मकान धराशाई हो गए थे, जिस कारण मलबे के नीचे दो बालिकाओं सहित तीन लोगों की दम घुटने से मृत्यु हो गई थी, पुलिस ने इस मामले में बीती रात्रि मुकदमा पंजीकृत कर लिया, समूचे विवादास्पद परिसर को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है, पीड़ितों की पूरी मदद की जाएगी, शासन ने मामले का संज्ञान लिया है, सख्ती से कार्रवाई होगी।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर भी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए 50-50 लाख का मुआवजा और मकान दिए जाने की मांग की, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने आरोपी भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई की मांग की, धरना प्रदर्शन पर बैठीं महिलाओं ने धरना प्रदर्शन के बाद मथुरा वृंदावन मार्ग पर जाम लगाने को निकलीं, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई, मथुरा वृंदावन मार्ग पर जाम लगाने जा रहे लोगों को प्रशासन ने बैरिकेडिग लगाकर रोक दिया। इस दौरान लोग नारेबाजी और हंगामा करते रहे। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट खुद समझाने में जुटे रहे।