
अधिग्रहण व कॉरिडोर वापस लेने की मांग पर अभी भी अडिग गोस्वामी
अधिग्रहण व कॉरिडोर वापस लेने की मांग पर अभी भी अडिग गोस्वामी
-कॉरिडोर के विरोध में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को महिलाओं ने खून से लिखा पत्र
मथुरा। श्री बांके बिहारी मंदिर प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध बढ़ता ही जा रहा है, सोमवार को बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर एक पर गोस्वामी समाज की महिलाओं का विरोध जारी रहा। विरोध में शामिल महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खून से पत्र लिखे। पीएम और सीएम के नाम खून से पत्र लिखकर कॉरिडोर न बनाने की मांग की गई। महिलाओं ने मंदिर के गेट नंबर एक पर प्रदर्शन कर सरकार को जमकर कोसा।
खून से लिखे पत्र में कहा गया है कि सेवा में श्रीमान प्रधानमंत्री जी, कॉरिडोर हटाओ, कुंज गलियों को बचाओ, समस्त बृजवासी, उनका कहना था कि किसी भी कीमत पर शासन प्रशासन की मनमानी सहन नहीं करेंगे, कॉरिडोर बनाने के नाम पर वृंदावन के प्राचीन स्वरूप और कुंज गलियों के अस्तित्व को नहीं मिटने देंगे। यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती। अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
आगे बताया कि वर्तमान सरकार प्रशासन मिलकर हमारे साथ छल कर अधिग्रहण और कॉरिडोर का निर्माण करना चाहती है। सेवायत परिवार को ठाकुर जी ने वृंदावन वास दिया है सरकार उसपर अधिकरण करना चाहती है। यह सरकार तानाशाही हो गई है अपनी मनमानी कर रही है। वोट के माध्यम से इस सरकार को चुना सभी ने और आज अपने ही लोगों का खात्मा कर रही है। विरोधी सरकार ने इतना दुख नहीं दिया जितना वर्तमान सरकार सबको दुखी कर रही है पर इनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। विरोध में किशोरी गोस्वामी, नीलम गोस्वामी, निर्मला गोस्वामी, श्रद्धा खंडेलवाल, मीरा गोस्वामी, अदिति गोस्वामी मौजूद थी।