
भाकियू चढूनी ने की प्रवर डाक अधीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
भाकियू चढूनी ने की प्रवर डाक अधीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
-डीएम से वार्ता करके पूरे प्रकरण से कराया गया अवगत, सौंपा गया ज्ञापन
मथुरा। प्रवर डाक अधीक्षक के विरूद्ध भारतीय किसान यूनियन चढूनी के चल रहे प्रदर्शन में आज तीन जिलों के यूनियन के पदाधिकारियों ने मथुरा आकर अपना समर्थन दिया, मथुरा के पदाधिकारियों के साथ मेरठ, बरेली, बदायूं के पदाधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रवर डाक अधीक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की ।
कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के साथ भाकियू चढूनी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में मुलाकात की । जिला अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया। जिला अधिकारी ने आधा घंटे तक पूरे प्रकरण को सुना और इसकी गहन जांच कराने और कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सचिव सोनपाल सिंह चौहान, एनसीआर अध्यक्ष गुड्डू चौधरी, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर (मजदूर प्रकोष्ठ) सुदेश प्रधान, जिला अध्यक्ष संजय पाराशर, प्रदेश महासचिव सतीश चंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष बिल्ला सिंह, जगदीश निषाद, कुंतभोज, श्याम पाल सिंह, भुल्ली सिंह, ओमवीर सिंह मौजूद रहे।