
अनूठी इज्जत के साथ गिरफ्तार हुआ कुख्यात रसूखदार
अनूठी इज्जत के साथ गिरफ्तार हुआ कुख्यात रसूखदार
-दो बच्चियों सहित तीन मौत का जिम्मेदार है आरोपी सुनील चैन
मथुरा । तीन जिंदगियों को मौत देने और कई परिवारों को उजाडने का आरोपी सुनील चेन नाटकीय ढंग से गिरफ्तार हो गया, एसएसपी द्वारा सुनील चैन की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, सुनील चेन की इस तरह से हुई गिरफ्तारी की लोंगों में चर्चा हो रही हैं, रविवार की दोपहर को माया टीले पर हुए भयावह हादसे के बाद से ही आरोपी फरार था, हालांकि पुलिस की पकड़ से कभी भी दूर नहीं था, पुलिस को लगातार उसके मोबाइल की लोकेशन मिल रही थी ।
हादसा रविवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई और गोविंद नगर पुलिस करीब 15 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंच गई थी, लोगों की जुबान पर सुनील चेन का नाम था, पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जो पुलिस को मिल गई थी, जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां लोगों में सुनील चौन के प्रति आक्रोश था, इसे देखते हुए पुलिस ने तत्काल ही सक्रियता बढ़ा दी थी, सर्विलांस टीम ने सुनील चैन की मोबाइल लोकेशन ली तो पता चला कि वह पानीगांव बांगर की तरफ है।
आखिर थाना गोविंद नगर क्षेत्र अंतर्गत मसानी चौराहा स्थित माया टीले पर मिट्टी का अवैध खनन कर तीन निर्दाेष लोगों की जान लेने का आरोपी 25 हजार के इनामी चांदी कारोबारी सुनील गुप्ता उर्फ सुनील चैन को गोविंद नगर पुलिस ने मंगलवार सुबह 11.40 बजे बिरला मंदिर क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भागने की फिराक में था, पप्पू ठेकेदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मथुरा पुलिस की इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें दो दिन से जुटी हुई थी ।