
सांसद के समक्ष रखी राया कटरा बाजार फाटक की मांग
सांसद के समक्ष रखी राया कटरा बाजार फाटक की मांग
मथुरा । राया कस्वे के कटरा बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 344 सी को रेलवे द्वारा बंद करने के आदेश को लेकर व्यापारियों में हलचल है, व्यापारी रेलवे फाटक को यथावत बनाये रखने को लेकर जनप्रतिनिधियों व प्रसाशनिक और रेलवे अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, कटरा बाजार फाटक बंद होने से उनके व्यापार पर भारी प्रभाव पड़ेगा, साथ ही कस्बे में होने वाले धार्मिक आयोजनों की यात्राओं के लिए उक्त मार्ग ही एक मात्र विकल्प है ।
कटरा बाजार फाटक बचाने को लेकर एक संघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसका प्रतिनिधिमंडल जनप्रतिनिधियों व रेल मंत्री और प्रशासनिक अधिकारीयो से कटरा बाजार फाटक को बचाने के लिए चक्कर लगा रहा है, मंगलवार को कटरा बाजार फाटक बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी क्षेत्रीय विधायक पूरन के साथ मथुरा की सांसद हेमा मालिनी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे ।
उन्होंने सांसद हेमा मालिनी से कटरा बाजार संख्या सी 344 को यथास्थित रखने का आग्रह किया जिस पर सांसद हेमामालिनी ने फाटक को यथास्थिति रखने का आश्वाशन दिया, वही बिधायक पूरन प्रकाश ने रेल मंत्री को पत्र लिख कटरा बाजार फाटक से होकर गुजरने वाले कार्यक्रमो से अवगत कराते हुए समपार संख्या 344 सी को यथास्थिति रखने की मांग की है, इस दौरान पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व पंचायत अध्यक्ष राकेश शर्मा, अरबिंद शर्मा, आलोक अग्रवाल, टोनी भगत, अनुज अग्रवाल, सत्यप्रकाश भट्ट, मुकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।