
टीला प्रकरण : मृतकों को 50 लाख व घायलों को पांच लाख की मांग
टीला प्रकरण : मृतकों को 50 लाख व घायलों को पांच लाख की मांग
मथुरा। कच्ची सड़क पर हुई दुर्घटना को लेकर किसान सभा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, कहा कि विगत दिनो मथुरा शहर मसानी कच्ची सडक स्थित टीले पर बने गरीबों के मकान शासन व प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी के चलते जमीदोज हो गये जिसमें कई व्यक्तियो का दुखद निधन हुआ है ।
घटना के सम्बंध में उत्तर प्रदेश किसान सभा ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मथुरा शहर के मसानी कच्ची सडक स्थित टीले पर बने मकानों को नाजायज तरीके से सार्वजनिक स्तर पर जेसीबी से खुदाई कर गिरा दिया गया जिनमें दो बच्चियों सहित तीन दर्दनाक मौते हुई है, दोषीयो के विरूद्ध निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की जाये और धराशई मकानो का उसी स्थान पर शीघ्र निर्माण कराया जाये, मृतकों को 50 लाख रूपये व घायलो को पांच लाख रूपये शीघ्र मुआवजा दिया जाये ।