
मोदी सरकार अमेरिका इजराइल गठजोड़ पर नहीं चले-नसीर शाह
मोदी सरकार अमेरिका इजराइल गठजोड़ पर नहीं चले-नसीर शाह
मथुरा । भाकपा (माले)ने जिला कमेटी के वैनरतले वामदलों के राष्ट्रीय आह्वान पर फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिवस कचहरी परिसर में मनाया गया, पार्टी के राज्य स्थायी समिति सदस्य कामरेड नशीर शाह एडवोकेट ने बताया कि भारत हमेशा से फिलिस्तीन को एक अलग स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देकर समर्थन करता रहा है लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद निर्गुट देश की विदेश नीति को पूरी तरह बदल कर अमेरिका परस्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरी तरह इजराइल का समर्थन कर रहा है इसलिये मोदी सरकार इजराइल के साथ पीक बढ़ाने में लगी हुई है, वामदलों का स्पष्ट मानना है कि गाजा में इजराइल द्वारा जारी नरसंहार और अमानवीय रूप से की जा रही नाकेबंदी को समाप्त कर युद्ध विराम किया जाय, साथ ही वाम पार्टी मोदी सरकार को आगाह करती हैं कि वह इजराइल अमेरिका गठजोड़ के प्रति समर्थन की भूमिका निभाना तुरंत बंद करे। एकजुटता दिवस में जिला मंत्री उत्कर्ष चतुर्वेदी एड, जिला कमेटी सदस्य शिवकुमार एड, वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद अहमद एड, विशन चंद अग्रवाल एड, नईम शाह एड, पवन कुमार एड, शहवाज एड, अब्बास एड, नरेंद्र चौधरी एड, अमन शाह एड, विवेक रियार एवं रोहित चतुर्वेदी, कामिल कुरैशी एड, नेत्रपाल सिंह आदि शामिल थे।