
सांसद हेमा मालिनी से जताई अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने की इच्छा
सांसद हेमा मालिनी से जताई अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने की इच्छा
-कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन में रह रहीं माताओं ने सांसद से की इक्छा जाहिर
मथुरा। कृष्ण कुटीर महिला आश्रय सदन वृन्दावन में निवासरत माताओं के जीवन को सुगम बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं। आश्रय सदर को 12 कूलर, चार सोलर इन्वर्टर, एक डीप फ्रीजर तथा एक गोल्फ कार्ट मिले हैं। बुधवार को सांसद हेमा मालिनी, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की मौजूदगी में सभी उपकरण सदन को सौंपे गये।
सांसद हेमा मालिनी ने जब वृद्ध माताओं से भेंट की तो 103 वर्षीय सुमन चौधरी, 101 वर्षीय कोकिला त्रिवेदी तथा 101 वर्षीय विमला देवी ने अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने की इच्छा जताई, जिस पर सासंद ने कहा कि मैं जल्दी ही उनको आप लोगों के बीच में लाऊंगी। वहीं कई वृद्ध माताओं ने सांसद को बताया कि हम लोगों ने पहली बार आपको फिल्मों में देखा था जिस पर सासंद बहुत हंसी, कई वृद्ध माताओं ने हेमा मालिनी की फिल्में देखने की इच्छा जाहिर की ।
सांसद ने कहा कि कृष्ण कुटीर को 2018 से जानती हूँ, यह वृद्ध माताओं के लिए बनाया गया है, मैं आज बहुत खुश हूँ, इस बिल्डिंग में करीब 387 वृद्ध महिला रहती है। मैं धर्मेंद्र जी से कहूंगी कि वह भी यहां आए। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि वृद्ध माताओं की बहुत लंबे समय से मांग थी कि मंदिरों के दर्शन के लिए कोई वाहन की व्यवस्था हो जाए, डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र को निर्देश दिए कि 19 जून को कृष्ण कुटीर परिसर में पेंशन कैंप लगाएं और छूटी हुई माताओं के फार्म भरवा कर पेंशन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 16 सीटर गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है।