
प्रदीप मिश्रा ने बटोरी सुर्खियां, चित्रगुप्त पर टिप्पणी ने किया असहज
प्रदीप मिश्रा ने बटोरी सुर्खियां, चित्रगुप्त पर टिप्पणी ने किया असहज
-श्री चित्रगुप्त पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला फूंका
मथुरा। कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा सनातन धर्म और न्याय के देवता श्री चित्रगुप्त पर दिए गए बयान से ब्रजवासी असहज हैं। बुधवार को उबाल देखने को मिला, लोगों व संतों ने सिविल लाइंस पुलिस चौकी पहुंचकर श्री चित्रगुप्त पीठ वृंदावन एवं श्रीचित्रगुप्त अखाड़ा के पीठाधीश्वर जगतगुरु डॉ0 सचिदानंद चित्रगुप्ताचार्य महाराज के नेतृत्व में कथावचक प्रदीप मिश्रा का पुतला फूंक कर विरोध व्यक्त किया, एसएसपी को मांग पत्र सौंप कर प्रदीप मिश्रा के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि धार्मिक मंचों से सनातन के देवी देवताओं के विरुद्ध कोई भी अपमान जनक या अनुचित टिप्पणी निषिद्ध घोषित हो, प्रशासन द्वारा मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रदीप मिश्रा को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन करने वालों में दीर्घ विष्णु मंदिर के महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी, मंडलेश्वर गौरानंद महाराज, श्रीमती जयश्री श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रदीप सक्सेना एडवोकेट, प्रदीप चतुर्वेदी एडवोकेट, गोल्डी सक्सेना एडवोकेट, अनूप श्रीवास्तव एडवोकेट, धीरेन्द्र कुलश्रेष्ठ, अमित मिश्रा, रोहित पाठक, अजय सक्सेना, मनोज सक्सेना, मयंक सक्सेना, सुंदर चौधरी, ठाकुर बिहारी लाल, राज सक्सेना, शिवानी, राकेश सक्सेना, शिल्पा स्वरूप, रुचि सक्सेना, रेखा सुधा आदि शामिल थे।