
ब्राह्मण महासभा ने भी किया बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध
ब्राह्मण महासभा ने भी किया बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध
मथुरा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने कॉरिडोर का विरोध किया है और गोस्वामी समाज को समर्थन दिया है, महासभा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर गोस्वामी समाज को अपना समर्थन पत्र सोपा उन्होंने कहा कॉरिडोर का निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी देनी होगी हम तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी ब्राह्मण महासभा कॉरिडोर के खिलाफ है जिससे कुंज गलियां नष्ट हो जाएगी वृंदावन के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ होगी उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष श्याम कुमार एवं उपाध्यक्ष आचार्य दीपक गोस्वामी ने कहा अगर कॉरिडोर बनाना है तो सबसे पहले गोरखपुर से शुरुआत होनी चाहिए इससे भारी नुकसान होगा गैर जाति के पंडा पुजारी को भी इसमें पूजा करने का अधिकार मिल जाएगा यह कतई उचित नहीं है। 23 जून को होने वाले महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में कॉरिडोर का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया जाएगा। मोहन बल्लभ शर्मा,जतिन मिश्रा मनोज कृष्ण शास्त्री,गिरधर शर्मा श्यामदेव शांडिल्य आदि उपस्थित रहे।