
बांकेबिहारी मंदिर न्यास का किया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन
बांकेबिहारी मंदिर न्यास का किया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन
-धर्म रक्षा संघ के प्रतिनिधियों ने भी किया वृन्दावन कॉरिडोर का विरोध
मथुरा। धर्म रक्षा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ के नेतृत्व में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के कार्यालय पर भेंट करने पहुंचा, प्रतिनिधि मंडल में साधु संत एवं धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारी शामिल थे, धर्म रक्षा संघ के साधु संतों ने जिलाधिकारी का पटका पहनाकर और ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज का विशिष्ट चित्रपट भेंट कर स्वागत किया, डीएम ने भी पधारे हुए सभी साधु संतों एवं पदाधिकारी का यथोचित सम्मान किया।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सोंपा जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा जारी किए गए बांके बिहारी मंदिर न्यास अध्यादेश 2025 पर घोर आपत्ति दर्ज की गयी। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि न्यास के माध्यम से सरकार बांके बिहारी मंदिर का सरकारी करण और अधिक ग्रहण करने की योजना बना रही है धर्म रक्षा संघ किसी भी मंदिर के सरकारी कारण और अधिक ग्रहण का विरोध करता रहा है और करता रहेगा।
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि सन 2015-16 में भी समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने बांके बिहारी मंदिर और विंध्यवासिनी मंदिर के अधिग्रहण का आदेश जारी किया था जिसका धर्म रक्षा संघ ने घोर विरोध करते हुए एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया और अंत में सरकार को अपना अधिग्रहण संबंधी आदेश वापस लेने को बाध्य होना पड़ा। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के सेवायत आनंदबल्लभ गोस्वामी ने कहा कि 1939 से ही बांके बिहारी मंदिर में एक कमेटी कार्यरत है जो 2015-16 में किसी कारणवश भंग हो गई थी सरकार चाहे तो अपने पदेन सदस्यों को उसे कमेटी में जोड़कर उसी कमेटी को पुनर्जीवित किया जा सकता है जिससे मंदिर के अंदर की सेवा पूजा एवं प्रबंधन जैसी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहेगी।
महंत अतुल कृष्ण दास महाराज ने कहा कि कोई भी ऐसा न्यास जिसमें बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामियों का बहुमत न हो वह कभी भी मंदिर की मर्यादाओं,परंपराओं एवं संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकते,सरकार को मंदिर के अंदर की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार का दखल नहीं देना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल से जिलाधिकारी ने धर्म रक्षा संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आश्वासन दिया कि वह निश्चित रूप से उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी विकास कार्य वृन्दावन में किए जाएंगे उसमें पीड़ित पक्षों का हर प्रकार से मदद करने और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने का ध्यान रखा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीदास प्रजापति, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य ज्ञानेश महाराज,महंत दिलीप दास टटीया स्थान,ध्रुव शर्मा आदि उपस्थित थे।