
मायाटीला हादसा : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कर रहे हैं जांच
मायाटीला हादसा : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कर रहे हैं जांच
मथुरा । अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व डॉ0 पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि 15 जून को थाना गोविन्द नगर क्षेत्रान्तर्गत मायाटीला शाहगंज दरबाजा, कच्ची सडक पर निर्माण का कार्य चल रहा था जिसके पास स्थित तोताराम सैनी पुत्र भजनलाल, विनोद शर्मा हलवाई पुत्र राधेश्याम, राधा मुन्नी पत्नी मधुसूदन दास, सूरजभान पुत्र पन्ना लाल सैनी, मान सिंह पुत्र चिरंजीलाल निवासीगण कच्ची सडक शाहगंज दरवाजा थाना गोविन्द नगर के मकान टूटकर गिर गये जिनके मलबे में दबकर तोताराम सैनी पुत्र भजनलाल निवासी कच्ची सडक शाहगंज दरबाजा थाना गोविन्द नगर उम्र करीब 35 वर्ष, कु. यथोदा (उम्र करीब छह वर्ष) पुत्री मोहनलाल निवासी गौतमपाड़ा थाना वृन्दावन, कु. काजल (उम्र करीब चार वर्ष) पुत्री मोहनलाल निवासी गौतमपाडा थाना वृन्दावन की मृत्यु हो गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल एवं किसी संस्था आदि को इस घटना के संबंध में जानकारी हो, तो वह अपने लिखित अथवा मौखिक अभिकथन एवं अभिलेखीय साक्ष्य (यदि कोई हो तो) कलेक्ट्रेट मथुरा स्थित उनके कार्यालय में 23 जून को पूर्वान्ह 10 बजे से सायं पांच बजे के मध्य उपस्थित होकर दर्ज अथवा प्रस्तुत कर सकते हैं।