
एफआईआर में दर्ज हो गया बजूददारों का नाम, मुंशी निलंबित
एफआईआर में दर्ज हो गया बजूददारों का नाम, मुंशी निलंबित
मथुरा। जमीन की धोखाधड़ी में बजूदार व्यक्तियों का नाम दर्ज हो गया। इसके बाद मुंशी को निलंबित कर दिया गया है। गोवर्धन थाने में एक एफआईआर में बिना किसी आरोप के नाम जोड़ने के मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने मुंशी को निलंबित कर दिया है, मामला जमीन की धोखाधड़ी से जुड़ा है।
रजनी अग्रवाल ने 2014 में एक जमीन खरीदी थी। जब वह जमीन पर पहुंचीं तो पता चला कि उस जमीन को छोटे छोटे प्लॉट में बांटकर पहले ही किसी और को बेच दिया गया है, जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के नाम कर दिया गया था, पीड़िता ने आईजी आगरा से शिकायत की। इस पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए। मुकदमे में मुंशी ब्रजेश कुमार ने प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार के मालिकों का नाम भी शामिल कर दिया। माना जा रहा है कि पीड़िता ने उन पर कोई आरोप नहीं लगाया था। सीओ अनिल कुमार सिंह के अनुसार, इसे टाइपिंग की गलती बताया गया। फिर भी गलती को गंभीर मानते हुए मुंशी को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही मुकदमे से इन नामों को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं।