
गीता शोध संस्थान में योग-ध्यान और गीता श्लोक गायन सम्पन्न
गीता शोध संस्थान में योग-ध्यान और गीता श्लोक गायन सम्पन्न
मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृंदावन द्वारा 11वें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में ध्यान योग, श्लोक गायन एवं संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया, एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम पर आधारित कार्यक्रम श्रीमद्भगवद्गीता के छठे अध्याय ध्यान योगष् पर केंद्रित रहा जिसमें प्रतिभागियों ने न केवल ध्यान योग का अभ्यास किया, बल्कि गीता के श्लोकों का सामूहिक गायन भी किया।
विश्व योग दिवस के इस कार्यक्रम में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप आईएएस एवं प्राधिकरण के अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, महामंडलेश्वर सुबोधानंद महाराज एवं गीता विद्वान महेश चंद्र शर्मा एवं अन्य योगाचार्य ने प्रशिक्षु बालक और बालिकाओं को योगाभ्यास कराया, सरस्वती जी की वंदना गायन, दीप प्रज्जवलन के उपरांत गीता के अध्याय-छह (योग ध्यान) के श्लोकों का संगीतमय गायन हुआ।
महामण्डलेश्वर सुबोधानंद महाराज ने बच्चों को गीता के योग ध्यान अध्याय के महात्म्य पर प्रकाश डाला, साथ ही रोजाना योग करने का आह्वान किया, गीता शोध संस्थान वृंदावन के निदेशक प्रो0 दिनेश खन्ना ने संस्थान में चल रहे संगीत व लीलाओं के मंचन, कथक आदि की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। इसमें स्थानीय नागरिकों, साधकों, छात्रों एवं संस्थान के सदस्यों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य योग, गीता और ब्रज संस्कृति के पारंपरिक ज्ञान को जनसामान्य तक पहुंचाना और युवा पीढ़ी को ध्यान व आत्मानुशासन की ओर प्रेरित करना था।