
आरटीआई कार्यकर्ता को मिली प्रधान से धमकी
आरटीआई कार्यकर्ता को मिली प्रधान से धमकी
मथुरा। तहसील छाता के गांव अकबरपुर के प्रधान से आरटीआई द्वारा जवाब मांगने पर प्रधान के पक्ष द्वारा जान से मार देने की धमकी देने का आरोप मामला बताया गया है। पीड़ित अकबरपुर निवासी पवन कुमार के मुताबिक उन्होंने अकबरपुर के प्रधान से उनके कार्यकाल के संबंध में विकास संबंधी सूचना आरटीआई के माध्यम से जानने के लिए आवेदन किया था जिस पर प्रधान पक्ष के लोगों ने उक्त पीड़ित पवन कुमार को जान से मारने की धमकी दी और आरटीआई ना मांगने को भी कहा ।
पीड़ित पवन कुमार ने छाता पुलिस क्षेत्राधिकार आशीष शर्मा के कार्यालय में एक लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देकर प्रधान पक्ष की लोगों द्वारा जान से मार देने की धमकी और हमला करने की कार्रवाई की शिकायत लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से की गई है जिस पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी आशीष शर्मा ने पवन कुमार को आश्वासन देकर कहा है कि उनके मामले की निष्पक्ष जांच कर कर कार्रवाई का निस्तारण किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कानून कारवाई भी की जाएगी ।