
समाजवादी पार्टी ने भी जताया बांकेबिहारी कॉरिडोर पर आक्रोश
समाजवादी पार्टी ने भी जताया बांकेबिहारी कॉरिडोर पर आक्रोश
-राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने की वृन्दावन में गोस्वामियों से मुलाकात
मथुरा । वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी कॉरिडोर के विरोध में चल रहे गोस्वामियों के विरोध को कांग्रेस के बाद अब सपा ने भी अपना समर्थन दिया है, पार्टी का संदेश और समर्थन लेकर सोमवार को सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन वृंदावन पहुंचे और गोस्वामी जनों से मुलाकात की। कांग्रेस पहले ही कॉरिडोर का पुरजोर विरोध कर चुकी है। 29 जून से कांग्रेस ने आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कई बार वृंदावन पहुंच कर पार्टी रूख स्पष्ट कर चुके हैं ।
सोमवार को सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वृंदावन पहुंचे और उन्होंने बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर मंदिर गोसाईयों की महिलाओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया, उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं की समस्याओं को सुना और मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर वह विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को अपना समर्थन देने आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह कॉरिडोर बनेगा तो वृंदावन का मूल स्वरूप समाप्त हो जाएगा। वही बांके बिहारी मंदिर गोसाई सेवायतों के साथ भी अन्याय होगा।
उन्होंने कहा कि न्यास में सिर्फ दो गोस्वामी को रखा है जो कि अनुचित है। सरकार को सभी के हितों का ध्यान रखना चाहिए और इस कॉरिडोर पर रोक लगा देना चाहिए । उन्होंने कहा कि वृंदावन की प्राचीन स्वरूप को सरकार नष्ट कर देना चाहती है। जब कुंज गलियां नष्ट हो जाएगी तो ब्रज की प्रतिष्ठा और गरिमा समाप्त हो जाएगी, कहा कि समाजवादी पार्टी सेवायतों के साथ खड़ी है, जहां उन्हें पार्टी की आवश्यकता पड़ेगी,पार्टी का हर एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा मिलेगा, नीलम गोस्वामी ने बताया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले का संज्ञान लिया है सांसद रामजीलाल सुमन ने गोस्वामियों की वेदनाओं को समझते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया है और आश्वस्त किया है कि सपा उनके साथ इस आंदोलन में खड़ी है। इस दौरान अशोक कुमार, छोटू ठाकुर, आशुतोष यादव, अंकित वार्ष्णेय, नीलम गोस्वामी, श्रद्धा, अदिति आदि मौजूद रहे।