
डॉ0 मुखर्जी के विचार भारतवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत-नरेन्द्र गामा
डॉ0 मुखर्जी के विचार भारतवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत-नरेन्द्र गामा
-डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 6 जुलाई तक होंगी संगोष्ठी
मथुरा । सोमवार को पुष्पांजलि स्थित भाजपा कार्यालय पर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी बूथों पर 6 जुलाई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री नरेंद्र गामा ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर मुखर्जी के विचार बलिदान और राष्ट्रभक्त भारतवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संकल्प था एक देश में दो प्रधान, दो निशान, दो संविधान नहीं चलेंगे, उन्होंने संदेश दिया की कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। उनके प्रयास से ही जम्मू कश्मीर के लिए परमिट प्रथा समाप्त हुई, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रोफाइल पूरा करने का काम किया है, अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने बताया कि आज से 6 जुलाई तक भाजपा द्वारा आगामी कार्यक्रम किए जायेंगें, आगामी कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के संयोजक सुरेश तरकर, प्रधानमन्त्री मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम संयोजक ठाकुर अमन ठाकुर को जिम्मदारी दी गई।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि मथुरा जिले के प्रत्येक बूथ पर 10 पेड़ लगाना अनिवार्य है। बैठक में वरिष्ठ नेता पूर्व चेयर मैन मथुरा वीरेंद्र अग्रवाल,देवेन्द्र शर्मा,अनिल चौधरी,आरपी सिंह,पूर्व चेयर मैन मथुरा,कोसी नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सुल्तान सिंह तरकर, मनीषा पाराशर, तरुण सैनी, राहुल शर्मा,नरेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।