
संचारी रोग नियंत्रण को माइक्रोप्लान तैयार कर कराएं कार्य- सीडीओ
संचारी रोग नियंत्रण को माइक्रोप्लान तैयार कर कराएं कार्य- सीडीओ
-संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान व डायरिया रोको अभियान के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
मथुरा । संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान एवं डायरिया रोको अभियान का आयोजन एक से 31 जुलाई के मध्य होगा, अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 मनीष मीना की अध्यक्षता में हुई जिसमें सीडीओ ने कहा कि सभी सहयोगी विभाग टाइम लाइन के अनुसार ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण कराना सुनिश्चित कर लें ।
उन्होंने कहा कि विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर ब्लॉक व जनपद स्तरीय माइक्रोप्लान तैयार कराकर अनिवार्य रूप से 27 जून तक सीएमओ कार्यालय को भेजना है, सीडीओ मनीष मीना ने गत तीन वर्ष के हाईरिस्क क्षेत्र की सूची (वैक्टर जनित रोग) के अनुसार समस्त गतिविधियां कराने पर जोर देते हुए कहा कि मॉनीटरिंग संस्थाओ यूनिसेफ और डब्लएचओ को अभियान के दौरान डेली/वीकली फीडबैक शेयर करना होगा, वहीं उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा संचारी व दस्तक अभियान के साथ-साथ डायरिया रोको अभियान में भी प्रतिदिन आशा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण किया जाए ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियांत सिचाई विभाग, प्रतिनिधि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक, डीएमसी यूनिसेफ़, एसएमओ डब्लएचओ, प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, समस्त मलेरिया निरीक्षकों आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।